यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-07-2022
द प्लेनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई ) पांवटा साहिब के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत युवाओं को लघु , सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं को बताया गया कि किस प्रकार वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
द प्लेनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक अनिल शर्मा ने बताया कि इस शिविर में कार्य कार्यक्रम के राष्ट्रीय नोडल एजेंसी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग शिमला के सहायक निदेशक देवराज जैन ने युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
अनिल शर्मा ने कहा कि द प्लेनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पिछले लंबे अरसे से युवाओं को रोजगार सृजन के बारे में प्रेरित कर रहा है। राष्ट्रीय नोडल एजेंसी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग शिमला के सहायक निदेशक देवराज जैन ने बताया कि इस योजना के तहत सेवा उद्योग में भारत सरकार द्वारा 20 लाख रुपए से ₹50 लाख तक की परियोजनाओं को स्वीकृत किया जाता है। जिस पर ग्रामीण इलाकों में 25 से 35 फीसद तक युवाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लघु मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग आरंभ करने के लिए 25 से 35 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है , ताकि युवा आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार अपना सके। इस अवसर पर द प्लेनेट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक अनिल शर्मा , केंद्र के प्रबंधक हर्ष कुमार , सुशील गर्ग , राजीव बत्रा और अन्य लोग उपस्थित थे।