अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़की कार, चार बहनों के इकलौते भाई की मौत
सुंदरनगर उपमंड़ल के धनोटू जयदेवी संपर्क मार्ग पर धिमेला मोड़ पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 25-02-2023
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं सुंदरनगर उपमंड़ल के धनोटू जयदेवी संपर्क मार्ग पर धिमेला मोड़ पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है।
मृतक की पहचान मनोज कुमार (33) पुत्र नंदलाल निवासी गांव जवाली डाकघर चांबी के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कॉलोनी में टेक चंद पुत्र हंसराज गांव सुसन डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर उम्र 33 वर्ष ने बयान दर्ज किया कि वह अपने बड़े भाई कमलेश कुमार की अल्टो कार नंबर HP31C-6084 में अपने दोस्त मनोज कुमार के साथ जय देवी की तरफ गए थे।
रात साढ़ 11 बजे जब उसका दोस्त मनोज गाड़ी चला रहा था तो धिमेला मोड पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में मनोज कुमार को सिर पर गंभी चोटे आई थीं। मनोज को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता था और उसके पिता की 2 वर्ष पूर्व एक हादसे में नहर में गिरने से हो गई थी। मृतक मनोज कुमार धनोटु ट्रक यूनियन में चालक था और चार बहनों का इकलौता भाई था।