हिमाचल में चार कोरोना संक्रमितों की मौत, प्रदेशभर में 116 नए मामले

हिमाचल में चार कोरोना संक्रमितों की मौत, प्रदेशभर में 116 नए मामले

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-10-2020

हिमाचल प्रदेश में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मंडी के नेरचौक कोविड अस्पताल में कुल्लू के ढालपुर के 82 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड तीन प्रतापनगर के 42 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की टांडा में कोरोना से मौत हो गई।

शव का अंतिम संस्कार परिजनों की उपस्थिति में टांडा में ही कर दिया गया। वहीं व्यक्ति के संपर्क में आईं उसकी 62 वर्षीय मां और सात वर्षीय नातिन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जबकि मृतक व्यक्ति की पत्नी, पिता व बेटी की रिपोर्ट निगेटिव है। वार्ड तीन के पार्षद अनिल सोनी ने कहा कि मृतक डिडवीं टिक्कर की एक वाहन कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत था।

उन्होंने मौत पर खेद व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में लियो निवासी कोरोना संक्रमित 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक को सांस लेने में परेशानी थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया मृतक का कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत शनिवार दोपहर बाद परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में जिला प्रशासन की देखरेख में पोवारी में अंमित संस्कार किया गया।

  शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मंडी जिले के करसोग की रहने वाली 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उसे पांच अक्तूबर को आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था लेकिन उसने शनिवार को दम तोड़ दिया है।

सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उधर, प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से 116 नए मामले आए हैं। शिमला में 39, सिरमौर 17, मंडी-हमीरपुर में 16-16, कांगड़ा में 28 मामले आए हैं।

 प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16900 के पार हो गया है। 2856 सक्रिय मामले हैं। अब तक 13861 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 240 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रामपुर के खनेरी अस्पताल में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।