यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 17-11-2021
आज पांवटा डीएसपी डीएसपी बीर बहादुर पुलिस टीम के साथ सड़को पर उतरकर ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया,इस दौरान उन्होंने स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाली और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
डीएसपी बीर बहादुर ने आजकल ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया हुआ है,और इसी कड़ी में शमशेरपुर में पुलिस टीम के साथ नाका लगाया।
डीएसपी बीर बहादुर बुधवार को खुद सड़क पर उतरकर चालकों को जागरूक किया,और ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति नियमों को बताया। वीर बहादुर ने पुलिस टीम के साथ नेशनल हाईवे पर शमशेरपुर के पास नाका लगाया तथा इस दौरान गाडियां रोककर ट्रैफिक नियमों के बारें में जागरूक किया गया।
इस दौरान कई चालक सीट बेल्ट के बगैर ही वाहन चला रहे थे,जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। उन्होंने बताया की लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति गंभीर होना पड़ेगा,लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, जिसके लिए डीएसपी ने यह अभियान चलाया जा रहा है। क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक नियमों पर सख्ती करना जरूरी है।
उन्होंने बताया की समय समय पर पुलिस ट्रैफिक नियमों के बारें में जागरूकता अभियान चलाते है,व वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को भी जागरूक करते हैं।