यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 31-12-2022
कालका-शिमला एनएच पर शमलेच के समीप एचआरटीसी शिमला डिपो की एक बस (एचपी 03बी-6168) अनियंत्रित होकर डंगे से टकरा गई। बस में करीब 36 यात्री सवार थे। हादसे में चालक समेत आठ यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया।
यहां घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जा रही एचआरटीसी बस जब शमलेच के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इलाज चल रहा है।
जहां पर सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे में नैना चंद शर्मा पुत्र माठूराम निवासी सूर्या विहार सोलन, राजेश पुत्र रामचंद्र निवासी पंचकुला हरियाणा, लीला देवी पत्नी रूमेल सिंह निवासी गांव नगाली सोलन, पारूल शर्मा पुत्री अजय शर्मा निवासी गांव बड़ोग सोलन, रफीक पुत्र बटोर निवासी भंतनगर जम्मू-कश्मीर,
चमन लाल पुत्र रोशन लाल निवासी बाढ़ देवी हमीरपुर, मनोज पुत्र अजयपाल निवासी सेक्टर तीन पंचकुला, स्नेह लता पत्नी कुलदीप सिंह कंवर निवासी गांव धार जिला शिमला घायल हुए है। उधर, मामले की पुष्टि एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने की है, उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। जबकि कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।