अनियंत्रित हो कर गहरी खाई मेंं गिरी बारातियों की कार , चार की मौत , कलेडा से देवठी लौट रहे थे बाराती 

रामपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलेडा-मझेवटी के शलुन कैंची में एक भीषण सडक़ हादसा पेश आया है। हादसे में चार की मौके पर मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो

अनियंत्रित हो कर गहरी खाई मेंं गिरी बारातियों की कार , चार की मौत , कलेडा से देवठी लौट रहे थे बाराती 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-06-2023
 
रामपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलेडा-मझेवटी के शलुन कैंची में एक भीषण सडक़ हादसा पेश आया है। हादसे में चार की मौके पर मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। 
 
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को एक बारात देवठी से कलेडा आई थी। शादी की रस्में पूरी करने के बाद बुधवार सुबह बारात लौट गई।
 
इसी दौरान बारात में शामिल पांच लोग भी जब एक कार में सवार होकर लौट रहे थे, तो बीच रास्ते में अचानक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें चार की मौके पर ही मौत हो गई, 
 
 
जबकि शिवानी पुत्री दिलीप कुमार गांव कुखी पोस्ट ऑफिस दरकाली गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिन्हें इलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर भेजा गया है। 
 
 
मृतकों में 24 वर्षीय अविनाश मांटा गांव चाकली देवठी , 22 वर्षीय सुमन गांव कुखी , 22 वर्षीय हिमानी गांव कुखी, 40 वर्षीय संदीप गांव कुखी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।