अपनी मांगों को लेकर सांसद सुरेश कश्यप से मिला स्वास्थ्य समिति का प्रतिनिधि मंडल

अपनी मांगों को लेकर सांसद सुरेश कश्यप से मिला स्वास्थ्य समिति का प्रतिनिधि मंडल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   28-06-2021

स्वास्थ्य समिति के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप से उनके आवास स्थान पर मिला। उन्होंने सांसद से गुहार लगाई की स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न समितियों में कार्य कर कर्मचारियों को 20 22 वर्ष हो गए है ।

लेकिन सरकार द्वारा सोसायटी के कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही हैं। उन्हें न तो कोई स्मार्ट वेतन दिया जाता हैं और न ही इनको नियमित पे स्केल व न ही रेगुलर किया गया । सर्व शिक्षा अभियान  में लगे कर्मचारियों को भी नियमित किया गया है। 

जबकि स्वास्थ्य विभाग की सोसायटी में कार्य कर रहे कर्मचारी को 28 मार्च 2016 के सोसाइटी के कर्मचारियों को रेगुलर पे स्केल देने हेतु नोटिफिकेशन तक जारी कर दी गई थी।

परंतु सरकार द्वारा अभी तक इनकी अनदेखी की गई।इससे सोसायटी के कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहे है।इन्होंने प्रदेशाध्यक्ष से गुहार लगाई है कि सोसायटी के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों को जल्द से जल्द रेगुलर किया जाए व भ तक  इन कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति नही बनती तब तक समान कार्य के समान वेतन दिया जाए।

यदि कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो कर्मचारियों को सड़कों और उतरने को मजबूर होना पड़ेगा