अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिरी ऑल्टो कार, चार लोग घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल में सड़क हादसा हुआ है। निरमंड के तहत आने वाले निरमंड-पूजारली सड़क मार्ग पर भाटनाली के समीप एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में 4 यात्री सवार थे, जो हादसे में घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 02-12-2022
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के निरमंड उपमंडल में सड़क हादसा हुआ है। निरमंड के तहत आने वाले निरमंड-पूजारली सड़क मार्ग पर भाटनाली के समीप एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में 4 यात्री सवार थे, जो हादसे में घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार नंबर HP-92-1835 चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण सड़क से उतरकर पहाड़ी से नीचे जा गिरी। हादसे में घायल लोगों को राहगीरों ने कार से निकाला और एंबुलेंस बुलाकर निरमंड अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ओम प्रकाश पुत्र मान दास गांव जगोचा खनेरी रामपुर निवासी चला रहा था।
3 अन्य घायलों में शांति देवी पत्नी सुंदर भंडारी, उम्र 36 वर्ष, निवासी गांव रचोली रामपुर, ईब्रील उम्र 14 वर्ष पुत्री सुंदर भंडारी और सैम्यूल उम्र 10 वर्ष पुत्र सुंदर भंडारी शामिल हैं। डीएसपी नेगी ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।