अब डाइट की निगरानी में होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा , एग्जाम खत्म होने तक डटी रहेगी फ्लाइंग स्क्वायड
प्रदेश में पहली बार डाइट की निगरानी में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) की प्रवेश परीक्षा होगी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-06-2022
प्रदेश में पहली बार डाइट की निगरानी में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) की प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा प्रदेश के 125 केंद्रों पर 19 जून को होगी। इसमें सभी जिले की डाइट को फ्लाइंग स्क्वायड बनाने का जिम्मा भी दिया गया है।
यह फ्लाइंग स्क्वायड परीक्षा खत्म होने तक केंद्रों पर ही रहेगा। इसके लिए डाइट को पत्र भी प्राप्त हो गए हैं। परीक्षा में प्रदेश भर से 20, 381 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। जिन्हें एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) की प्रवेश परीक्षा पहली बार डाइट की निगरानी में करवाई जा रही है।
इससे पहले यह परीक्षा केंद्र प्रभारी की अध्यक्षता में होती रही है। डाइट सोलन के प्रिंसिपल चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि पहली बार इस प्रवेश परीक्षा के लिए डाइट को जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने बताया कि सोलन के नौ केंद्रों पर यह परीक्षा होगी।
जहां पर डाइट शिक्षकों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए सोलन से नौ, ऊना में आठ, सिरमौर में 15, शिमला में 10, मंडी में 24, लाहौल-स्पीति में तीन, कुल्लू छह, किन्नौर में एक, कांगड़ा में 16, हमीरपुर में 10, चंबा में 12 और बिलासपुर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।