अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं और धरती माता को बचाएं का दिया संदेश 

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में 5 जून की प्रातः पर्यावरण दिवस आयोजित हुआ l पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों व एनएसएस के प्रतिभागियों ने निदेशक एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं और धरती माता को बचाएं का दिया संदेश 
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं और धरती माता को बचाएं का दिया संदेश 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-06-2023
 
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में 5 जून की प्रातः पर्यावरण दिवस आयोजित हुआ l पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों व एनएसएस के प्रतिभागियों ने निदेशक एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण किया l पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में कविता वाचन , नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l 
 
 
इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर रूचि दिखाई व सभी छात्र प्रधानाचार्या द्वारा सराहे गए l छात्रों को इस पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं और धरती माता को बचाएं नामक सन्देश द्वारा प्रधानाचार्या साहनी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागृत होना होगा l विद्यालय के नन्हें- मुन्ने प्राइमरी व प्री प्राइमरी तथा पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों ने विद्यालय में मिट्टी के बर्तन स्थापित किए जिसमे पक्षियों के लिए पानी व दानों का प्रबंध किया गया और प्रत्येक सदन को इनकी देख रेख का उत्तरदायित्व सौंपा गया l 
 
 
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के चेयरमैन अनिल जैन ने बताया कि विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण जागृति हेतु प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम होते आए है ताकि छात्र बचपन से ही अपनी प्रकृति के प्रति सचेत रहे l अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने पर्यावरण दिवस के सफल आयोजन पर छात्रों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी l