आइजीएमसी की न्यू बिल्डिंग में जल्द शुरू होगी ओपीडी

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल  शिमला में न्यू ओपीडी का भवन बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद भी इस भवन में ओपीडी शिफ्ट

आइजीएमसी की न्यू बिल्डिंग में जल्द शुरू होगी ओपीडी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   02-04-2022

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल  शिमला में न्यू ओपीडी का भवन बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद भी इस भवन में ओपीडी शिफ्ट नही हो पाई है।   

इस भवन को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लिए आरक्षित रखा गया था लेकिन अब कोरोना के मरीज इस भवन में दाखिल नही है ऐसे में इस भवन में जल्द ही ओपीडी के शिफ्ट होने की उम्मीद भी जगी है। 

इसमें 33 विभागों की ओपीडी शिफ्ट करने की योजना है। ओपीडी के शिफ्ट होने के बाद मरीजों को टेस्ट के लिए ज्यादा दूरी पर मेडिकल कालेज नहीं जाना पड़ेगा। टेस्ट की सुविधा भी यहीं मुहैया करवा दी जाएगी।

अस्पताल के पुराने ब्लाकों में मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए भटकना पड़ता है। जगह की कमी के कारण पुराने ब्लाकों में अलग-अलग स्थानों पर सुविधाएं दी जाती हैं। दवा की दुकानें भी इसके नजदीक एक ही स्थान पर बनाने का प्लान है।

आईजीएमसी के एमएस डॉ जनकारज ने कहा कि न्यू ओपीडी भवन का उद्घाटन हों चुका है लेकिन मामला कोर्ट में है और जल्द ही इस को लेकर राहत मिलने की उम्मीद है और कुछ कार्य रहा है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।  कोरोना के मरीजो को इस भवन में रखा जा रहा था लेकिन अब मामले कम हो गए है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें चार साल का कार्यकाल पूरा हुआ है ओर इस दौरान अस्पताल और मरीजो की सुविधा के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैंऔर हिम कियर कार्ड से हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी।