आकाश + बायजूस ने हमीरपुर में अपना नया क्लासरुम सेंटर किया लांच

हजारों स्टूडेंट्स को डॉक्टर और आईआईटियन बनने के उनके सपनों को साकार करने में मदद दिलाने की दिशा में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए अग्रणी टेस्ट प्रिप्रेटरी सर्विस आकाश + बायजूस ने अपना पहला क्लासरुम सेंटर हमीरपुर में खोला है। नये सेंटर में 1,112 स्टूडेंट्स के लिये दस कक्षाएं होंगीं

आकाश + बायजूस ने हमीरपुर में अपना नया क्लासरुम सेंटर किया लांच

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    07-04-2022

हजारों स्टूडेंट्स को डॉक्टर और आईआईटियन बनने के उनके सपनों को साकार करने में मदद दिलाने की दिशा में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए अग्रणी टेस्ट प्रिप्रेटरी सर्विस आकाश + बायजूस ने अपना पहला क्लासरुम सेंटर हमीरपुर में खोला है। नये सेंटर में 1,112 स्टूडेंट्स के लिये दस कक्षाएं होंगीं। 

नं 224, वार्ड नंबर 8, आरसी थियेटर कॉम्पलेक्स, पहली मंजिल, गौतम गली, बस स्टैंड के निकट, हमीरपुर में क्लासरुम सेंटर फाउंडेशन लेवल कोर्स के साथ साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं सहित कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन जैसे ओलम्पियाड आदि के लिए स्टूडेंट्स की मदद करते हैं।

आकाश + बायजूस के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने कहा हमीरपुर में नया क्लासरुम सेंटर ओलम्पियाड को पास करने और डॉक्टर व आईआइटीयन बनने की तैयारी करने के इच्छुक स्थानीय स्टूडेंट्स के लिये एक बड़ा वरदान साबित होगा। आकाश+बायजूस अपने सेंटरों के देशव्यापी नैटवर्क के माध्यम से पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये जाना जाता है। 

उनके अनुसार कंपनी की शैक्षिक सामग्री की गुणवत्ता और शिक्षण पद्धति की प्रभावशीलता, जैसा कि स्टूडेंट्स के चयन की संख्या से पता  चलता है, ने आकाश $ बायजूस द्वारा स्नातक चिकित्सा व इंजीनियरिंग कोर्सिस के लिये इच्छुक स्टूडेंट्स के लिये शीर्ष विकल्प प्रदान कर रहा है। 

चौधरी ने बताया कि हम हमीरपुर में अपना पांचवा क्लासरुम सेंटर खोलकर और हिमाचल प्रदेश में अपना विस्तार करते वे बहुत खुश हैं। उन्होनें कहा कि वे राष्ट्रीय नैटवर्क में इस शाखा का जुड़ना मानकीकृत गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, आधुनिक बुनियादी ढांचें और टेकनोलॉजी सक्षम प्रणालियों का उपयोग करके पूरे भारत में स्टूडेंट्स को सीखने के लिये अनुकूल वातावरण प्रदान करवाने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

जो स्टूडेंट्स आकाश + बायजूस में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे या तो तत्काल प्रवेश एडमिशन और स्कॉलरशिप टेस्ट ले सकते हैं या एएनटीएचई यानि आकाश नैश्नल टैलेंट हंट एग्जाम के लिये पंजीकरण कर सकते हैं।

आकाश + बायजूस में पेश किये जाने वाले प्रोग्राम्स स्टूडेंट्स को विभिन्न परीक्षाओं के लिये व्यापक रुप से तैयार करते हैं। इसके अलावा अपनाई गई शिक्षण पद्धति वैचारिक और अधारित शिक्षा पर केन्द्रित है जो इसे एक बड़े ब्रांड के रुप में अलग करती है। आकाश $ बायजूस में विशेषज्ञ आधुनिक और इंटरैक्टिव लर्निंग मैथडोलोजी का पालन करते हैं जो छात्रों को अपनी लश्यों के प्राप्त करने में मदद करते हैं।

आकाश + बायजूस मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई), स्कूल बोर्ड परीक्षा और कंपीटिटिव परीक्षा जैसे एनटीएसई, केवीपीवाई और ओलंपियाड की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिये व्यापक परीक्षा तैयारी सेवाएं प्रदान करता है। 

आकाश ब्रांड गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और विभिन्न मेडिकल नीट और जेईई व अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, स्कॉलरशिप परीक्षा और ओलम्पियाड में सार्थक सिद्ध हुआ है। 

प्रीपेट्री इंडस्ट्री में 33 वर्षो से अधिक के ओपरेशनल अनुभव के साथ कंपनी के पास मैडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं और कई फाउंडेशन स्तर की स्कॉलरशिप परीक्षाओं, ओलम्पियाड में बड़ी संख्या में चयन है, जो 250 आकाश $ बायजूस सेंटर्स फ्रैचाईजी सहित का एक देश व्यापी नैटवर्क है जिसमें पौने तीन लाख से अधिक सालाना अध्ययन करते हैं।आकाश समूह में थिंक एंड लर्न प्राईवेट लिमेटिड (बायजूस) के साथ साथ दुनिया की सबसे बड़ी प्राईवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन का निवेश है।