आजादी के अमृत महोत्सव पर 110 लाभार्थियों को 18 करोड़ के ऋण किए वितरित 

देश की तर्ज पर जिला कुल्लू मे भी विभिन्न बैंकों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 6 जून से 12 जून तक प्रतिष्ठित सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज खण्ड विकास कार्यालय कुल्लू के सभागार मे ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव पर 110 लाभार्थियों को 18 करोड़ के ऋण किए वितरित 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    08-06-2022

देश की तर्ज पर जिला कुल्लू मे भी विभिन्न बैंकों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 6 जून से 12 जून तक प्रतिष्ठित सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत  खण्ड विकास कार्यालय कुल्लू के सभागार मे ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशान्त सरकैक ने की। अग्रणी जिला प्रबन्धक पीएनबी पामा छेरिंग ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन के लिये प्रत्येक बैंक लाभार्थियों को लोन उपलब्ध करवा रहेे हैं ताकि वे अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सके । 

उन्होंनेे बताया कि आज के इस कार्यक्रम मे भी जिला के विभिन्न बैंको द्वारा 110 लाभार्थियों को लगभग 18 करोड़ रूपये के लोन वितरित किये जाने हैं। प्रंशात सरकैक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है और इसे हमें हमेशा याद रखना चाहिये। 

उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति सरकार द्वारा लोगों के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें। इसके उपरान्त उन्होने लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किये ।

कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक ऋषभ ठाकुर, एसईवीपीओ अनिल धीमान, जिला के सभी बैंको के प्रबन्धक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।