आस्था स्कूल के बच्चो को चौगान मैदान में दिया जा रहा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण
जिला मुख्यालय नाहन में आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आस्था स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी की शुरुआत की गई है जिसके तहत बच्चों को यहां प्रतिदिन विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-01-2023
जिला मुख्यालय नाहन में आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आस्था स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी की शुरुआत की गई है जिसके तहत बच्चों को यहां प्रतिदिन विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है।
ताकि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके। ऐतिहासिक चौगान मैदान में इन बच्चों प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक किरण तोमर ने बताया कि इन बच्चों को चौगान मैदान में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें दौड़, बास्केटबॉल सहित कई खेले शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का मकसद यही है कि है दिव्यांग बच्चे अपने आप को दूसरे बच्चों से अलग ना समझे और सभी प्रकार के खेल गतिविधियों में भी सम्मिलित हो सके।
दिव्यांग बच्चों ने बताया कि उन्हें या आकर बेहद अच्छा लगता है और कई प्रकार के खेलो का उन्हें यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट अकैडमी में आकर वह बेहद खुश हैं।