इग्नू ने प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई, विद्यार्थी अब 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे

इग्नू ने प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। अब विद्यार्थी 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। इसके अलावा  जुलाई 2022 शिक्षा सत्र के लिए दोबारा पंजीकरण की तिथि भी 15 जुलाई कर दी

इग्नू ने प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई, विद्यार्थी अब 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     09-07-2022

इग्नू ने प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। अब विद्यार्थी 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। इसके अलावा  जुलाई 2022 शिक्षा सत्र के लिए दोबारा पंजीकरण की तिथि भी 15 जुलाई कर दी गई है। विद्यार्थी जो पहले किसी कारणवश पंजीकरण नहीं करवा पाए थे, वह अब पंजीकरण कर सकते हैं।  

वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी और कुछ डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में निशुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा रही है। 

इग्नू अध्ययन केंद्र कुल्लू की समन्वयक प्रो. सीमा शर्मा ने कहा कि इच्छुक छात्र और छात्राएं स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से इग्नू की संभावित डेटशीट भी जारी हो चुकी है। 

इसके लिए 15 जुलाई के बाद एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।