इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब में फटा कोरोना बम , एक संस्थान में 100 से अधिक संक्रमित
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-03-2021
सिरमौर जिला के लिए कोरोना को लेकर लगातार चिंता की खबर आ रही है। बीते करीब दो सप्ताह से जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालत यह है कि सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों का आंकड़ा जो घटकर केवल 20 तक आ गया था जबकि अब एक सप्ताह में 164 तक पहुंच गया है।
जिला सिरमौर में सबसे बड़ी चिंता की खबर जिला के राजगढ़ क्षेत्र के बड़ू साहिब स्थित इटरनल विश्वविद्यालय व अकाल अकादमी के कैंपस से आई है जहाँ से लगातार दो सप्ताह से कोरोना में मामले आ रहे है।
आज फिर राजगढ़ क्षेत्र के बड़ू साहिब स्थित इटरनल विश्वविद्यालय व अकाल अकादमी में 41 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि कल 34 छात्राएं कोरोना संक्रमित आई थी।
यहां पर दो सप्ताह के भीतर 100 से अधिक विद्यार्थी व शैक्षणिक स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो चुका है। हालत यह है कि वीरवार को एक बार पुन: इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब व अकाल अकादमी बड़ू साहिब के कैंपस से 19 से 25 वर्ष की आयु के बीच के 41 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
बुधवार को जिला सिरमौर में कोरोना को लेकर 283 सैंपल की जांच की गई थी, जिनमें से 241 सैंपल नेगेटिव आए हैं। 41 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रही है तथा यह सभी मामले बड़ू साहिब के हैं। वीरवार शाम तक सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मामले 164 हो चुके हैं।
उधर सीएमओ सिरमौर डा. के के पराशर ने वीरवार को 41 नए मामलों की पुष्टि की है। हैरत की बात यह है कि प्रतिदिन कोरोना के मामले आने के बावजूद भी जो छात्राएं संक्रमित नहीं है उन्हें इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब द्वारा वापिस उनके घरो को नहीं भेजा गया है , जबकि बडू साहिब कोरोना का हॉट स्पॉट जॉन बना हुआ है।