स्क्रेप बिक्री में घोटाले की बू , तथ्य सार्वजनिक करें नगर परिषद : अनिन्द्र सिंह नॉटी

स्क्रेप बिक्री में घोटाले की बू , तथ्य सार्वजनिक करें नगर परिषद : अनिन्द्र सिंह नॉटी

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-02-2021

पांवटा साहिब में लोहे के डिवाइडर  स्क्रेप गोलमाल के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनिंदर सिंह नॉटी ने भी स्क्रेप घोटाले के मामले पर अब गम्भीर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि तथ्यों की गहनता से जांच की जाए।

मामले में घोटाले की बू साफ नजर आने का दावा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि सभी तथ्यों की गहनता से जांच होनी चाहिए। नॉटी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शनिवार को जारी किए गए बयान में यह दावा किया है कि समय अभाव के कारण डिवाइडर का स्क्रैप उसको काटने वाले ठेकेदार को ही ₹24.50 के भाव पर देना पड़ा।  

प्रेस जारी बयान में नॉटी ने कहा कि नगर परिषद पांवटा को वजन कांटा पर्ची सार्वजनिक करनी चाहिए। इसका कुल वजन कितना बना..? सभी भारतोल कांटों पर सीसीटीवी भी लगे हुए है उसकी फुटेज की भी जांच होनी चाहिए कि क्या वास्तव में माल वहां तक पहुंचा भी और उसका तुलान हुआ कि नहीं।

हालांकि उन्होंने कहा कि एक प्रश्न यह भी उठता है कि यह बात बताने में नगर परिषद को एक हफ्ते से अधिक का समय क्यों लगा और वजन की पर्ची है उसी समय सार्वजनिक करके नगर परिषद ने स्पष्ट उत्तर क्यों नहीं दिया।