सतपाल सत्ती ने 15 लाख से निर्मित टब्बा स्कूल के सौंदर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज टब्बा में 15 लाख रुपये की राशि से राजकीय प्राथमिक पाठशाला के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 18-05-2022
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज टब्बा में 15 लाख रुपये की राशि से राजकीय प्राथमिक पाठशाला के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत टब्बा में जन समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान के निर्देश दिए।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ज्ञानोदय योजना के तहत प्राथमिक पाठशालाओं में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम के तौर पर विकसित किया जा रहा है।इसके तहत शिक्षण सामग्री को दीवारों पर चित्र व पेंटिंग के रुप में प्रदर्शित किया जाता है।
ताकि बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान भी अर्जित कर सकें। ऊना विधानसभा क्षेत्र में विशेषकर प्राथमिक पाठशालाओं के रख-रखाव, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सत्ती ने बताया कि माध्यमिक पाठशाला, टब्बा में 1.37 करोड़ रुपये से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए पहली किश्त के तौर पर 30 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। टब्बा मिडल स्कूल के लिए 6.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही यहां मरम्मत व रखरखाव का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 25 लाख रुपये की लागत से पंचायत घर तैयार किया गया है। इसके अलावा कानूनगो भवन के निर्माण पर 15 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 80 लाख रुपये की लागत से जलग्रां खड्ड पर पुल का निर्माण किया जाएगा।
वहीं गांव में राधाकृष्ण मंदिर का भी नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 69 लाख रुपये से विश्वकर्मा मंदिर से मोहल्ला ब्राह्माणां तक सीमेंट-कंक्रीट से पक्का किया जा रहा है जिसका कार्य अपने अंतिम चरण में है।
इस अवसर पर प्रधान सुदेश कुमारी, उपप्रधान रशपाल सिंह, प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक देवेन्द्र चंदेल, डाइट प्रिंसीपल देवेन्द्र चौहान, सीएचटी सुनीता, कपिल कुमार, राजन राणा, सुरजीत, रामपाल, नितिन, रेवती, सोनू, जंग बहादुर, अवतार, नितिन कुमार सहित एसएमसी प्रधान व अन्य उपस्थित रहे।