छुट्टी में भी राखियां पहुंचाएंगे पोस्टमैन, डाक विभाग ने कस ली कमर

छुट्टी में भी राखियां पहुंचाएंगे पोस्टमैन, डाक विभाग ने कस ली कमर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-08-2020

रक्षाबंधन पर्व पर हर भाई तक बहन की राखियां पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने शनिवार को ईद और रविवार के अवकाश के दिन भी पोस्टमैन को राखियों की डिलीवरी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

जरूरत पड़ने पर ड्यूटी के निर्धारित समय से अतिरिक्त काम करने को भी तैयार रहने को कहा है। डाक प्रवर अधीक्षक (देहरादून मंडल) अनसूया प्रसाद चमोला की ओर से सभी डाकघरों को राखियों की डिलीवरी सेवा को प्राथमिकता में शामिल करने को कहा गया है।

3 अगस्त को पड़ रहे रक्षाबंधन पर्व तक सभी राखियों को गंतव्य तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा है कि शनिवार व रविवार को अवकाश के दिन भी सेवा जारी रखें। ताकि हर भाई तक बहनों के प्यार स्वरूप राखी पहुंचाई जा सके।

रक्षाबंधन पर्व को महज 2 दिन शेष हैं। ऐसे में पोस्टमैन के लिए सभी राखियों की डिलीवरी करना बेहद चुनौती वाला है, लेकिन बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक राखी को भाई तक पहुंचाना पोस्टमैन जिम्मेदारी समझ रहे हैं।

वह नहीं चाहते कि कोई भाई इस पर्व पर बहन के प्यार से वंचित रहे। इसके लिए वह सुबह-शाम मेहनत कर रहे हैं। डाकघरों में रोजाना हजारों की संख्या में अन्य राज्यों से राखियों की डाक पहुंच रही है। इसी संख्या में यहां से अन्य राज्यों में राखियां भेजी जा रही हैं।

रक्षाबंधन पर्व तक हर भाई तक उनकी बहन की राखी पहुंच जाए, यही प्रयास है। इसी के तहत डाक विभाग शनिवार व रविवार को डिलीवरी सेवा जारी रखेगा।