हिमाचल में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत, आज 81 नए कोरोना पॉजिटिव 

हिमाचल में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत, आज 81 नए कोरोना पॉजिटिव 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   08-10-2020
 
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में चार कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। जबकि जुब्बल के सिविल अस्पताल में दाखिल एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी भी हुई है। 
 
शिमला के 67 वर्षीय संक्रमित, नाहन के 62 वर्षीय बुजुर्ग, ठियोग के 60 वर्षीय मरीज, जुब्बल की 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला और ढली के 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई।  वहीं, मेडिकल कॉलेज नाहन में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है।
 
सीएमओ केके पराशर ने पुष्टि की है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में कुल्लू के मनाली क्षेत्र के एक 74 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की भी मौत हो गई। कुल्लू में यह कोरोना से 15वीं मौत है। उधर,प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 81 नए मामले आए हैं। सिरमौर जिले में 19, शिमला 34, बिलासपुर 17 और चंबा में 11 मामले आए हैं। 
 
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16655 पहुंच गया है। 2855  सक्रिय मामले हैं। अब तक 13550 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को 226 और मरीज ठीक हो गए।
 
प्रदेश में 231 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आईजीएमसी शिमला में ग्राम पंचायत जदोल टपरोली के पैण कुफ्फर के 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की गुरुवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने दावा किया है कि सोलन अस्पताल में टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, उसी दिन शिमला में रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।