पुलिस की मौजूदगी में डिमार्केशन का कार्य भी हुआ शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-03-2021
खलांडो, कोटी व आस पास के गांव में वन विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान देवदार की लकड़ी के 18 नग ओर बरामद किए। बरामद किए गए नगों की कुल संख्या 135 हो गई है। टीम ने 123 स्लीपर व 12 लॉग्स बरामद किए है।
वह विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में जंगल मे उस जगह पर डिमार्केशन का कार्य भी शुरू कर दिया है जहाँ पर 8 मार्च को देवदार के 5 हरे पेड़ो पर बेरहमी से कुल्हाड़ी चलाई गई थी। लकड़ी की बरामदगी के बाद कुछ लोग यह दावा कर रहे थे कि जहां पर पेड़ काटे गए है वह उनकी निजी जमीन है।
लोगो के इस दावे के बाद वन विभाग ने डिमार्केशन करवाने का निर्णय लिया। राजस्व विभाग की टीम दोपहर बाद मौके पर पहुच गई थी। डीएफओ रेणुकाजी श्रेष्ठा नन्द ने पुलिस की मौजूदगी में दोपहर बाद डिमार्केशन का कार्य शुरू करवा दिया है। डिमार्केशन के बाद यह पूरी तरह से साफ हो जायेगा कि कितने पेड़ सरकती जमीन में काटे गए है और कितने निजी भूमि पर काटे गए है।
डीएफओ रेणुकाजी श्रेष्ठा नन्द ने बताया कि तीन दीनी की छापेमारी के दौरान अब तक देवदार के कुल 135 नग बरामद किए जा चुके है। जिनमे 123 स्लीपर व 12 लॉग्स शामिल है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर पेड़ काटे गए है वहां की दिमार्केशन का कार्य शुरू कर दिया गया था है।