उपनिदेशक डेली आठ से दस स्कूलों में जा कर करेंगे रेंडम चेकिंग
बच्चे में कोई लक्षण है तो स्कूल पेरेंट्स को भेजेगा मैसेज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-02-2022
कैबिनेट में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने पर फैसला हुआ है। कोविड के चलते स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से खास गाइडलाइन भी जारी हो चुकी है। इस बार तय किया गया है कि स्कूल में छात्रों की एंट्री के लिए अलग-अलग टाइमिंग होगी। इससे भारी संख्या में छात्र एक साथ गेट से एंटर नहीं हो पाएंगे।
गेट पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन होगी। सुरक्षा का पहला दायित्व हैडमास्टर और टीचर पर होगा। छात्रों से लंच ब्रेक में भी सामाजिक दूरी का पूरा पालन करवाया जाएगा। इस दौरान कोई भी छात्र बुखार या कोल्ड से पीडि़त पाया जाता है, तो उसे स्कूल आने की अनुमति नही होगी।
छात्र में फ्लू के लक्षण देखे जाने पर पहला संपर्क अभिभावको से किया जाएगा और तुरंत प्रभाव से उन्हें बच्चे का चैकअप करवाना होगा। दूसरी लहर के दौरान स्कूल के प्रिंसीपल को इस बारे में अपने जिला के सीएमओ को सूचना देनी होती थी, लेकिन इस बार इस प्रक्रिया को बदला गया है।
सभी डिप्टी डायरेक्टर्स को शिक्षा विभाग स्कूलों में रैंडम चैकिंग के आदेश दिए हैं। उपनिदेशकों को दिन भर में 8-10 बार स्कूल में जाकर रैंडम चैकिंग करनी होगी।