उपलब्धि : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी सरकार
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 14-05-2021
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। हर दिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि दैनिक संक्रमित मामले भले ही लगातार कम हो रहे हों लेकिन मृत्यु दर अभी भी भयावह है।
गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 3.43 लाख मामले सामने आए लेकिन 3994 मरीजों की मौत हुई। इधर कजाकिस्तान से 56 लाख मास्क भारत पहुंचे। वहीं ऑस्ट्रेलिया से 1056 वेंटिलेटर भारत पहुंचे।
रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी की कीमत का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संकट के बीच एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान में कहा गया कि जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना की वजह से इस दुनिया में नहीं रहे, राज्य सरकार उनकी शिक्षा का खर्च उठाएगी।
इसके अलावा सीएमओ की ओर से यह भी कहा गया कि ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं उन बच्चों का भी ख्याल रखा जाएगा, जिनके परिवार में पालन-पोषण करने वाले शख्स की कोरोना से मौत हो गई हो।