उपलब्धि :वर्मा ज्वेलर्स सोलन ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर एक और अवार्ड किया अपने नाम  

वर्मा ज्वेलर्स सोलन ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर एक और अवार्ड अपने नाम किया है। 17 सितंबर को नई दिल्ली के ताज होटल में हुए राष्ट्रीय गाला अवार्ड सेरेमनी में वर्मा ज्वेलर्स ने कूलेस्ट एड कैंपेन कैटेगरी में देश भर में पहला स्थान प्राप्त कर हिमाचल का नाम रोशन किया

उपलब्धि :वर्मा ज्वेलर्स सोलन ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर एक और अवार्ड किया अपने नाम  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन      20-09-2022

वर्मा ज्वेलर्स सोलन ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर एक और अवार्ड अपने नाम किया है। 17 सितंबर को नई दिल्ली के ताज होटल में हुए राष्ट्रीय गाला अवार्ड सेरेमनी में वर्मा ज्वेलर्स ने कूलेस्ट एड कैंपेन कैटेगरी में देश भर में पहला स्थान प्राप्त कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। 

इंडियन ज्वेलर की ओर से इंडियाज़ कूलेस्ट स्टोर अवार्ड-2022 के नाम से आयोजित इस समारोह में द कूलेस्ट स्टोर फॉर- कूलेस्ट एड कैंपेन अवार्ड वर्मा ज्वेलर्स सोलन के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा द्वारा बॉलीवुड अदाकारा अथिया शेटी के हाथों प्राप्त किया। 

खास बात यह कि वर्मा ज्वेलर्स की ओर से गोल्डन बांड कैंपेन की कड़ी में एक माह में यह दूसरा अवार्ड है जो राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया है। बीते माह वर्मा ज्वेलर्स ने रिटेल इंडिया ज्वेलरी में देश भर के 170 जवेलर्स में भी पहला स्थान पाया था। 

हिमाचल का पहला ज्वेलर जिसे मिले एक ही महीने में दो राष्ट्रिय अवार्ड, वर्मा ज्वेलर्स हिमाचल का पहला ऐसा ज्वेलर है जो यह अवार्ड हिमचाल के लिए लाया है। वर्मा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया।