ऊना में 12-14 वर्ष आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान आरंभ : डीसी
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 15-03-2022
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि 12-14 वर्ष आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अभियान जिला ऊना में बुधवार से आरंभ होने जा रहा है। राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में इस आयुवर्ग में 26,103 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है।
जिन्हें कोविड की वैक्सीन दी जानी है। पहले दिन जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है तथा आने वाले दिनों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
डीसी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों यानी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु की आबादी के लिए कोविड-19 प्रिकॉशन डोज के लिए को-मोर्बिडी की स्थिति को सरकार ने हटा दिया है।