एक्सपोज़र : चूड़धार पहुंचे ब्रेनट्री इन्फोटेक के 54 छात्र-छात्राएं
जिला मुख्यालय स्थित ब्रेनट्री इन्फोटेक इंस्टिट्यूट के 54 छात्र-छात्राएं धार्मिक स्थल चूड़धार पहुंचे । जहाँ छात्रों ने शिरगुल मंदिर में पूजा अर्चना की वही चूड़धार की हसीन वादियों का लुत्फ भी उठाया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-07-2023
जिला मुख्यालय स्थित ब्रेनट्री इन्फोटेक इंस्टिट्यूट के 54 छात्र-छात्राएं धार्मिक स्थल चूड़धार पहुंचे । जहाँ छात्रों ने शिरगुल मंदिर में पूजा अर्चना की वही चूड़धार की हसीन वादियों का लुत्फ भी उठाया । ब्रेनट्री इन्फोटेक नाहन के प्रबंध निदेशक अरुण चौहान ने बताया कि ब्रेनट्री इंफोटेक छात्रों को कोचिंग के साथ-साथ एक्सपोजर टूर भी करवाता है ।
उन्होंने कहा कि ब्रेनट्री इंफोटेक पिछले करीब एक दशक से जिला मुख्यालय नहान के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करवाता है । अरुण चौहान ने बताया कि ब्रेनट्री इन्फोटेक कोचिंग सेंटर के सैकड़ों छात्र कोचिंग के माध्यम से आज सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अच्छी जॉब कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि ब्रेनट्री इंफोटेक का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जहां कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है वही भविष्य की योजनाओं को लेकर भी ब्रेनट्री इन्फोटेक छात्रों को तैयार करता है । यही नहीं जहां ब्रेनट्री इन्फोटेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करवाता है।
वहीं छात्रों के एक्सपोजर टूर भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं । उन्होंने कहा कि गत दिनों ब्रेनट्री इन्फोटेक के छात्र-छात्राओं का एक दल जिला सिरमौर की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला और शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार पहुंचा जहां छात्रों ने मंदिर में माथा टेका व चूड़धार की भौगोलिक परिस्थितियों से भी रूबरू हुए । इस दौरान छात्रों को चूड़धार के जंगलों में पाए जाने वाली वनस्पतियों के बारे में भी जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि एक्सपोजर टूर के माध्यम से छात्रों को एक नई ऊर्जा मिलती है अरुण चौहान ने बताया कि ब्रेनट्री इन्फोटेक द्वारा कई औद्योगिक और शिक्षण संस्थानों का छात्र-छात्राओं को भ्रमण करवाया जाता है , ताकि उन्हें भविष्य की योजनाओं को लेकर जानकारी मिल सके।