एनएचपीसी ने स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के लिये 50 करोड़ का किया अंशदान
एनएचपीसी की ओर से पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-दो के परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह ने उपायुक्त कार्यालय में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग को 50 करोड़ रुपये की राशि का चेक सौंपा
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 31-08-2022
एनएचपीसी की ओर से पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-दो के परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह ने उपायुक्त कार्यालय में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग को 50 करोड़ रुपये की राशि का चेक सौंपा।
निर्मल सिंह ने कहा कि एनएचपीसी ने इससे पूर्व 58.79 करोड़ रुपये की राशि सहित कुल 108.79 करोड़ रुपये की राशि परियेाजना प्रभावित क्षेत्रों तथा अंचल में विकास के कार्यों को करने के लिये उपलब्ध करवाई है।
उन्होंने कहा कि एनएचपीसी अपने सामुदायिक सेवा जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन कर रही है। क्षेत्र में इस भागीदारी के अंतर्गत अनेक विकास के कार्य किये जा रहे हैं। आशुतोष गर्ग ने 50 करोड़ के इस सहयोग के लिये एनएचपीसी के अधिकारियों का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग निश्चित तौर पर परियोजना प्रभावित अंचल व क्षेत्र के विकास के लिये किया जाएगा। स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से 70 फीसदी राशि पंचायतों के माध्यम से व्यय की जाती है और इसके लिये क्षेत्र विकास की योजनाएं ग्राम सभा में तैयार की जाती हैं।15 प्रतिशत राशि विकास खण्ड के माध्यम से व्यय की जाती है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत जिला में विभिन्न ग्राम पंचायतों में अनेक विकास के कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर एनएचपीसी के अधिकारियों में महाप्रबंधक सिविल सतिन्द्र सिंह, महाप्रबंधक वित्त ए.के. शर्मा, उप महाप्रबंधक सिविल अंगद कुमार तथा उप महाप्रबंधक श्वेता ओझा उपस्थित थे।