एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के दौरान एकत्रित किया प्लास्टिक कचरा 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के दौरान एकत्रित किया प्लास्टिक कचरा 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  24-10-2021
 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
 
कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा ने बताया कि विशेष शिविर का यह छठा दिन है और शिविर के छठे दिन में चौथे एवं पांचवें दिन गोद लिए हुए का भीव, हलाँ एवं पंजौड़ गांव से इकट्ठा किए गए प्लास्टिक एवं अन्य कचरों का स्वयंसेवकों के द्वारा पृथ्कीकरण किया गया।
 
स्वयंसेवकों के द्वारा प्लास्टिक को अलग करके बोतलों में भरा गया जबकि अन्य कचरे को बैग में भरा गया। प्लास्टिक एवं अन्य कचरे का पृथक्करण करते समय राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश के राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा ने शिविर का वर्चुअल निरीक्षण किया। 
 
छठे दिन के बौद्धिक सत्र के स्त्रोत संसाधन व्यक्ति बलवीर शर्मा प्रवक्ता गणित,  सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश नेगी उप प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता भूगोल एवं विशेष अतिथि अतिथि के रूप में दिलीप चौहान शारीरिक शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढ़ाढस ने शिरकत की।  
 
स्रोत संसाधन व्यक्ति बलबीर शर्मा ने स्वयंसेवकों को नैतिक मूल्य एवं अनुशासन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई।