एनएसएस स्वयं सेवियों को सोलन पुलिस ने बताये यातायात के नियम
सोलन के ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन सोलन पुलिस ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
यंगवार्ता न्यूज़ - - सोलन 17-12-2021
सोलन के ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन सोलन पुलिस ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही नशे के दुष्प्रभाव के बारे में छात्रों को जागरूक किया।
सिटी चौकी सोलन के प्रभारी शेर सिंह ने एनएसएस स्वयं सेवियों को बताया कि हमें सदा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हम सभी को ट्रैफिक रूल्स के बारे में हमें पता होना चाहिए, जो ड्राइविंग करते हैं। उन्हें तो यातायात के नियमों का ज्ञान होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि हमें बिना सीट बेल्ट के गाड़ी नहीं चलानी चाहिए । दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए। सिटी चौकी सोलन के जांच अधिकारी (आईओ) राजेंद्र शर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार किशोरावस्था में युवा बिना सोचे समझें, नशे के दलदल में फंसकर अपना और अपने परिवार का जीवन नरक बना देते हैं। उन्होंने कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है।
नशे से दूर रहकर हम किस प्रकार स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस मौके पर यातायात पुलिस के सुनील व मुकेश भी मौजूद रहे। स्कूल प्रिंसिपल विपेंद्र काल्टा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस पूर्व एमएस पंवार इंस्टीट्यूट सोलन के निदेशक डॉ. बीएस पंवार ने बच्चों को बताया कि वह किस प्रकार करियर ओरिएंटेड कोर्सिस के माध्यम से अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोजगार जरूरी है।
हमारी शिक्षा ऐसी होनी चाहिए, जिससे हमें रोजगार मिलें। स्कूल प्रवक्ता डॉ रजनीश राणा ने छात्रों को जीवनपयोगी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से जहां युवाओं में काम के प्रति भावना जागृत होती है, वहीं स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा को भी बल मिलता है।
इस मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी कल्पना परमार, पीईटी अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।