एसएफआई और एबीवीपी के बीच खूनी झड़प, दोनों गुटों के दो- दो कार्यकर्ता चोटिल 

एसएफआई और एबीवीपी के बीच खूनी झड़प, दोनों गुटों के दो- दो कार्यकर्ता चोटिल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-06-2021

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पहले भी काफी बार छात्र गुटों में लड़ाई देखने को मिलती रही है। लेकिन लगभग शाम 6:00 बजे के इस समय एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में आपस में झगड़ा हो गया। 

जिसमें एबीवीपी और एसएफआई के दो दो कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और क्यूआरटी की टीम विश्वविद्यालय पहुंची।

प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कहना है कि जहां एक तरफ देश और प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ।

एबीवीपी के कार्यकर्ता कोरोना काल में लोगों को हर सुविधा देने का प्रयास कर रही है। विशाल वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब ABVP के कार्यकर्ता अपने घर की तरफ जा रहे थे तो एसएफआई के कुछ कार्यकर्ता हथियार लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौच ओर उन पर हमला करने पहुँचे।

विशाल वर्मा ने पुलिस पर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है। उनका मेडिकल पुलिस ने नहीं करवाया।उन्होंने पुलिस के पास एसएफआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। 

जानकारी के मुताबिक एसएफआई और एबीवीपी के दो कार्यकर्ता को चोटे आई है । लेकिन अभी एक ही पक्ष ने अपनी बात रखी है। लेकिन SFI का इस पर कोई भी बयान अभी तक नहीं आया है।