एसीसी सीमेंट प्लांट बरमाणा की तालाबंदी खुलवाने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल : जम्वाल
हिमाचल के बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि ACC सीमेंट प्लांट बरमाणा की तालाबंदी के बाद उपजी परिस्थितियों से निपटने में राज्य की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 22-01-2023
हिमाचल के बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि ACC सीमेंट प्लांट बरमाणा की तालाबंदी के बाद उपजी परिस्थितियों से निपटने में राज्य की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल रही है। यह इंडस्ट्री स्टेट का सब्जेक्ट है। मगर मसले को सुलझाने के बजाय उलझाया जा रहा है।
सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने रविवार को बिलासपुर में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देखने वाली बात यह है कि जैसे ही राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी और मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण की तो ठीक उसके बाद ACC बरमाणा व दाड़लाघाट की अंबुजा सीमेंट फैक्ट्रियां बंद हो गईं। पिछली सरकार के समय एक साल में शुरू किए गए विभिन्न संस्थानों को सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया।
संकट की घड़ी में वह ट्रांसपोर्टरों के साथ
इससे जाहिर है कि सरकार मसलों का समाधान करने की तरफ बढ़ने के बजाय राजनीति कर रही है। मंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक के लिए BDTS को निमंत्रण न मिलना दोनों यूनियनों की एकजुटता को तोड़कर अलग थलग करने का प्रयास मात्र है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में वह ट्रांसपोर्टरों के साथ हैं।
बैठक में नहीं बुलाए ट्रक ऑपरेटर
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक बड़ा प्रदर्शन ट्रक ऑपरेटरों ने बिलासपुर में किया है। इससे अगले दिन उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक होती है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि BDTS बरमाणा के ट्रक ऑपरेटरों को नहीं बुलाया जाता है। यह सरकार की एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है।