केजरीवाल के डर से जयराम सरकार ने की प्रदेश में मुफ़्त पानी, बिजली की घोषणा : गौरव शर्मा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि जयराम सरकार केजरीवाल से डरने लगी है और उनकी नीतियों को अपनाने में लग गई है ताकि प्रदेश में अपनी खिसकती जमीन को बचाया जा सके

केजरीवाल के डर से जयराम सरकार ने की प्रदेश में मुफ़्त पानी, बिजली की घोषणा : गौरव शर्मा


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  15-04-2022


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि जयराम सरकार केजरीवाल से डरने लगी है और उनकी नीतियों को अपनाने में लग गई है ताकि प्रदेश में अपनी खिसकती जमीन को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने जनता को राहत देने की घोषणाओं लर देर कर दी, अब प्रदेश की जनता केवल उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। कल तक जो सरकार व उनके तीमारदार मुफ्त शब्द का उपवास कर रहे थे और केजरीवाल को अनाप शनाप बोल रहे थे वे अचानक आज हिमाचल दिवस पर मुफ़्त बिजली, पानी की घोषणा कर रहे है यह केवल व केवल केजरीवाल गवर्नेंस मॉडल के काम का डर है जो जयराम को सताने लगा है।

 

उन्होएँ कहा जयराम ठाकुर को भली भांति ज्ञात हो चुका है कि अब प्रदेश में सियासी जमीन उनके हाथ से निकल रही है और प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया है तो शायद केजरीवाल की नीतियां से क्या पता बच पाएं। उन्होंने जयराम पर तंज कसते हुए कहा पर जयराम जी बहुत देर हो चुकी है अब सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता आपको सता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है और केजरीवाल की सरकार प्रदेश में आने वाली है। गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार के पिट्ठू बड़े दिनों से शोर मचा रहे थे कि मुफ़्त मुफ़्त देकर केजरीवाल देश को श्रीलंका बना देंगे और आज उनके मुख्यमंत्री हिमाचल दिवस पर मुफ्त बिजली 125 यूनिट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ़्त ,महिलाओं का बस किराया आधा, वाह चमचों वाह आपकी दोगली नीति- रीति से प्रदेश की जनता वाकिफ़ हो चुकी है और अब केजरीवाल की नीति अपना तो ली पर सत्ता से बाहर जाना निश्चित है क्योंकि प्रदेश स्वच्छ, ईमानदार व कर्मशील सरकार चाहता है जो सिर्फ केजरीवाल दे सकते है।

 

गौरव शर्मा ने कहा कि जयराम जी अभी तो ये अंगडाई है आगे बड़ी लड़ाई है अभी तो बहुत से जनहित के फैसले आपसे आप करवाने वाली है बस इंतजार कीजिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में नगर निगम शिमला की परिधि में देशभर में सबसे महंगा,पानी मिलता है लेकिन जयराम हिमाचल दिवस पर जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं झूठी घोषणा कर प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहते हैं।लेकिन प्रदेश की भोली भाली जनता यह सब जानती है जिसके शासन काल में प्रदेश में भरस्ट्राचार ही भरस्ट्राचार फैला है वहां बिजली ,पानी कभी मुफ्त नहीं मिल सकता पहले भाजपा ने 60 यूनिट बिजली फ़्री देने की घोषणा की थी

 

लेकिन अरविंद केजरीवाल के एक मंडी रोड़ शो से उन्हें आभास हो गया कि आने वाले चुनाव में लहर बड़ी तेज गति से आ रही है और भाजपा उस आंधी में उड़ने वाली है जिसके चलते जयराम को आज यह घोषणा करनी पड़ी है। लेकिन प्रदेश की जनता से अपील है कि भाजपा की यह घोषणाएं सिर्फ धोखा और छलावा है इनके झांसे में न आएं यदि प्रदेश में दिल्ली जैसी अच्छी शिक्षा , स्वास्थ्य , बिजली और पानी जैसी सुविधाएं चाहिए तो हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं।