कुटलैहड़ में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने की घोषणा
कुटलैहड़ विस क्षेत्र के चताड़ा, कोटला कलां, डंगोली, अजनौली, लमलैहड़ी, मदनपुर, बल्ह खालसा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा
पिपलू मेला के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा ने मचाया धमाल
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 11-06-2022
कुटलैहड़ विस क्षेत्र के चताड़ा, कोटला कलां, डंगोली, अजनौली, लमलैहड़ी, मदनपुर, बल्ह खालसा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। यह घोषणा उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान की।
पिपलू मेला के दूसरे दिन बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने पिपलू में विश्राम गृह निर्माण के लिए 70 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कलोहा-शांतला-बंगाणा-भाखड़ा रूट पर ट्रायल के रूप वोल्वो बस भी चलाई जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ. सिंकदर कुमार ने की, जबकि ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर व एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री मेले में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बिक्रम सिंह ठाकुर ने सबसे पहले भगवान नरसिंह के मंदिर में माथा टेका तथा प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश के लोक गायक करनैल राणा ने पिपलू मेले में खूब रंग जमाया। उन्होंने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गाने गाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी करनैल राणा के गानों पर नाच उठे। इसके अलावा गायक मोहित गर्ग, स्कूली बच्चों तथा अन्य कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, चरणजीत शर्मा, मास्टर रमेश शर्मा, राम सिंह, सतीश धीमान, पंचायत समिति बंगाणा के अध्यक्ष देवराज शर्मा, प्रधान मोहिंदर राणा, विपिन पाधा, विजय शर्मा, एमआर दड़ोच, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, अधिकारी तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।