केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने नकली दवा मामले में देश भर में किया अलर्ट
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने फार्मा हब बद्दी से बरामद नकली दवाओं के मामले में देश के सभी राज्यों को अलर्ट जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 04-12-2022
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने फार्मा हब बद्दी से बरामद नकली दवाओं के मामले में देश के सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है। सीडीएससीओ की इस कवायद का मकसद बद्दी में निर्मित नकली दवाओं के प्रसार व बिक्री पर अंकुश लगाना है।
इसी संदर्भ में केंद्रीय नियामक ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ड्रग लाइसेंसिंग प्राधिकरणों को पत्र लिखकर अपने-अपने राज्योंं में नकली दवाओं के प्रसार को रोक ने सहित निगरानी बढ़ाने और नकली दवाओं के मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने सभी राज्य दवा नियंत्रकों को नकली दवा गिरोह के हवाले से बरामद नकली दवाओं की सूची मुहैया करवाते हुए पूरी सतर्कता के साथ कड़ी कार्रवाई की हिदायतें जारी की हैं।
बता दें कि अभी तक इस मामले में सवा करोड़ से ज़्यादा कीमत की नकली दवाएं बरामद की जा चुकी हैं, जबकि चार आरोपियों को सलाख़ों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। नकली दवा मामले की जांच में बद्दी में एक फैक्टरी, दो गोदाम, आगरा में मेडिकल स्टोर व बद्दी में एक घर से भारी तादाद में नामी कंपनियों के नाम से निर्मित नकली दवाएं, दवा निर्माण में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल (एपीआई) बरामद किया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) वीजी सोमानी ने राज्य औषधि नियंत्रक से विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पहली दिसंबर को यह अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा है कि बद्दी में मैसर्स ट्राइजल फार्मूलेशन के कारखाने व गोदाम से नामी दवा कंपनियों के ब्रांड नाम की नकली दवाएं बरामद की गई हैं, जिन्हें बिना किसी अनुमति और प्राधिकरण/लाइसेंस के निर्मित किया गया है।
जांच में सामने आया है कि बाजार में नकली दवाओं का स्टॉक मैसर्स ट्राइजल फार्मूलेशन और उसकी थोक फर्म मैसर्स एमएच फार्मा कोतवाली आगरा यूपी के माध्यम से बेचा जा रहा था। इसके अलावा बरामद की गई दवाओं, यूपी के आगरा, अलीगढ़, इगलास में मेडिकल स्टोरों की पड़ताल और अभियुक्तों से पूछताछ में मिली जानकारी में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह द्वारा बाजार में भारी मात्रा में दवाओं की आपूर्ति की जा चुकी है।
वहीं राज्य दवा प्राधिकरण ने इस मामले में अब तक चार लोगों मोहित बंसल, अतुल गुप्ता, विजय कौशल और नरेश कुमार को नकली दवाएं बनाने के आरोप में गिर तार किया है, जिन्हें कोर्ट से 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गत 22 नबंवर को फार्मा हब बद्दी में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए नामी कंपनियों के नाम से निर्मित नकली दवाओं की बडी खेप एक कार से बरामद की थी। उस दौरान हत्थे चढ़े आरोपियों ने पूछताछ में सिक्का होटल बद्दी के पास गोदाम और हनुमान चौक के पास फैक्टरी के बारे में खुलासा किया।
जब्त की गई दवाओं में सिप्ला, जायडस कैडिला, यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड, आईपीसीए लैबोरेट्रीज, मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स, सिग्नोवा हैल्थकेयर, राइन लाइफ साइंसेस, हिमार इंडिया, मार्टिन एंड हैरिस और टोरेंट फार्मास्युटिकल्स जैसी प्रसिद्ध कंपनियों के नाम से निर्मित प्रमुख दवा ब्रांड शामिल हैं।