किन्नौर में भारी बारिश और चट्टाने टूटने से उरनी ढांक और पागल नाला के पास नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध 

किन्नौर में भारी बारिश और चट्टाने टूटने से उरनी ढांक और पागल नाला के पास नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध 

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर   13-09-2021

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में नेशनल हाइवे-5 पर स्थित उरनी पुल क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में सभी वाहनों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। 

बीआरओ 70 आरसीसी से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के बारालाचा में ताजा हिमपात हुआ है और मनाली-लेह मार्ग को अगले आदेश तक यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा रोहतांग के साथ अन्य पहाड़ियों में भी बर्फबारी हुई है। 

भूस्खलन के चलते कई मार्ग ठप हो गए हैं। इससे पहले, रविवार को पहाड़ की चोटियों समेत दर्रों में बर्फबारी होने के कारण एचआरटीसी ने देश की सबसे ऊंचाई से गुजरने वाली लेह-केलांग-दिल्ली बस सेवा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। 

फिलहाल बस को लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग से दिल्ली के बीच चलाया जाएगा। बीते तीन दिनों से रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला, तंगलंगला समेत सभी दर्रो पर बर्फबारी के दौर जारी है।

हादसों का अंदेशा देखते हुए करीब एक हजार किमी लंबी बस सेवा को निगम ने बंद कर दिया है। हल्की बर्फबारी के बीच इस रूट पर हालांकि निजी वाहनों की आवाजाही जारी है।

मौसम के मिजाज को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह रूट पर सफर करने वाले यात्रियों के साथ ट्रैकरों के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

आरएम केलांग मंगल मनेपा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दर्रों पर बर्फबारी हो रही है। लिहाजा निगम ने लेह-केलांग-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। 

मनेपा ने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए फिलहाल इस बस सेवा को केलांग से ही दिल्ली के बीच चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में मौसफ साफ रहा तो लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा को फिर शुरू किया जाएगा।

लाहौल में मौसम से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। घाटी में इन दिनों सब्जी निकालने का काम चल रहा है, जो बारिश से प्रभावित हो गया है। इससे किसानों को नुकसान हो रहा है। 

उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि बारिश से मनाली-लेह के बीच सफर आसान नहीं है। उन्होंने सैलानियों, ट्रैकरों व आम लोगों से मौसम को भांपकर ही आवाजाही करने की अपील की है।