यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-10-2022
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि बीते तीन सालों से जो अधिकारी एक ही सीट पर हैं, उन्हें तत्काल बदला जाना चाहिए। चुनाव प्रभावित करने की क्षमता रखने वाले कर्मचारियों पर भी नकेल कसने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए, ताकि चुनाव निष्पक्ष तौर पर पूरे हो सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग न कर पाए, इसकी निगरानी करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए लगाई गई आदर्श आचार संहिता का स्वागत करती है, लेकिन यह आवश्यक है कि जो नियम आदर्श आचार संहिता में तय किए गए हैं, उनका पालन प्रदेश भर में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने होर्डिंग और पोस्टर हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया था, जो अब पूरा होने जा रहा है। ऐसे में जो होर्डिंग अब भी लगे हैं या जिन्हें हटाया नहीं जा सका है। उन पर आवश्यक कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत उन अधिकारियों को बदलने की है, जो लंबे समय से एक ही जगह काम कर रहे हैं और कमर के पिट्ठू बनकर सरकारी तंत्र को प्रभावित कर रहे हैं।
उन्होंने चुनाव आयोग से नियमों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की इजाजत नहीं देगी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो, तो तत्काल इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दें।