कोरोना काल में गांव के लोगों के लिए मददगार साबित हुआ मनरेगा कार्य : वीरेंद्र कवर 

कोरोना काल में गांव के लोगों के लिए मददगार साबित हुआ मनरेगा कार्य : वीरेंद्र कवर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   18-06-2021

जहाँ देश एवं प्रदेश शहरी क्षेत्रों में कोरोना काल के चलते लाखों लोगों के जहां कारोबार एवं रोज़गार छेने है वहीं मनरेगा गांव की जनता के लिए रीड की हड्डी हुई साबित हुई वहीं वित्तयोग विभिन्न परियोजनाओं के तहत 100 करोड़ से भी ज्यादा धनराशि गरीब लोगों की जेब तक पहुंची। 

सबसे बड़ा पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जहां एक और मनरेगा लोगों के लिए काफी कारगर सिद्ध हुई है।

वित्त योजनाओं के तहत अब तक मनरेगा के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों के जेब में 100 करोड़ से ज्यादा की धनराशि आ चुकी है तो वही जहां गाँव के अंदर मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत काम चला है। 

दूसरी तरफ कंवर्जेंस में पंचायतों द्वारा एक साल पांच काम की योजना के तहत बड़े बड़े काम चलाए जा रहे हैं जो कि 5 लाख से लेकर 20 लाख तक हैं। मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत  लोगों को गांव में काम भी मिल रहा है गांव के भीतर एक आधार पूर्व ढांचा भी खड़ा हो रहा है। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जहां देश विदेश में विभिन्न उद्योग तथा कारखाने ठप पड़े हैं वही गांव में मनरेगा, ग्रामीण विकास विभाग, विभाग तथा विभिन्न पर योजनाओं के तहत विकास हुआ है । 

इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायती राज यह प्रयास कर रहा है कि सैबी के माध्यम से गांव में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के साधन दिला सके।