पांवटा पुलिस ने दो स्थानों से पकड़ी अवैध शराब , मामला दर्ज
पांवटा साहिब पुलिस ने एक बार फिर अवैध नशा का कारोबार करने वालों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी है।
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-12-2021
पांवटा साहिब पुलिस ने एक बार फिर अवैध नशा का कारोबार करने वालों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसआई राजेश पाल व एसएचओ माजरा ने जवानों की टीम के साथ महेंद्र सिंह, अनिल तोमर राजवीर सिंह निवासी मेहतावाला , हरिपुर खोल के घर पर रात करीब 10 बजे छापेमारी की और पुलिस की यह कामयाबी रंग लाई,देर रात्रि के दौरान 60 लीटर अवैध देसी शराब ले जा रहे दो प्लास्टिक ड्रम बरामद कर जब्त किए हैं।
डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है व आगामी जांच जारी है। वहीं दूसरा मामला माजरा से है,जहां माजरा पुलिस टीम ने देर शाम को काकी देवी निवासी हंसराज निवासी माजरा के आवास परिसर में छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस को 11 बोतलें देसी संतरा मार्का हिमाचल की बरामद की हैं और जब्त कर दी हैं,जो कि बिना लाइसेंस की थी। डीएसपी बीर बहादुर में कहा कि इस मामले में भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है व आगामी कार्यवाही पुलिस के द्वारा जारी है ।