कोरोना की चौथी संभावित लहर को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन
कोरोना की संभावित चौथी लहर के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। विभाग के निर्देशों के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में मॉक ड्रिल भी की
एहतियात के तौर पर मंगवाया गया है आवश्यक सामान
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-12-2022
कोरोना की संभावित चौथी लहर के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। विभाग के निर्देशों के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में मॉक ड्रिल भी की है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में सामान मौजूद है। इसके बावजूद इतिहास के तौर पर अतिरिक्त आवश्यक सामान भी मंगवा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग ने कोविड-19 को लेकर उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं को एग्जीक्यूट करने के लिए मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए थे जिसके चलते जिला में हाल ही में मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया।
सीएमओ ने बताया कि जिला सिरमौर के सरकारी अस्पतालों में 419 ऑक्सीजन युक्त बेड मौजूद है और 200 बेड की निजी अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है। जिला में 4 PSA ऑक्सीजन के प्लांट सुचारू रूप से काम कर रहे हैं।
जिला में 36 वेंटिलटर व युक्त बैड हैं जिसमें से 21 बेड में ICU की सुविधा है । इसके अलावा सराहा और पोंटा साहिब है 1-1 वेंटिलेटर मौजूद है। दूरदराज गांव के अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं जहां पर आवश्यकता पड़ने पर लोगों को उचित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।