कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले परिवारों को एक लाख अनुग्रह राशि देगा सरकार 

कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वाले परिवारों को एक लाख अनुग्रह राशि देगा सरकार 

न्यूज़ एजेंसी - भोपाल  22-05-2021

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस परिवार में मृत्यु हुई है, उस परिवार को राज्य सरकार की तरफ से एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। 

गौरतलब है कि कोरोना के चलते सभी वर्गों के लोगों पर असर पड़ा है। महामारी के चलते महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, एससी-एसटी और विशेष तौर अनाथ हुए बच्चों सहित कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने हेतु एडवाइजरी जारी की गई है।

गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी की हैं। इसके माध्यम से कोरोना महामारी में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।