कोरोना संकट में लोगों को आशा नहीं खोनी चाहिए : दलाईलामा
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 18-05-2020
धर्मगुरु दलाईलामा ने दो दिन की लाइव टीचिंग का रविवार को समापन कर दिया। करीब तीन महीने के लंबे ब्रेक के बाद दलाईलामा ने दुनिया भर में अपने अनुयायियों के लिए शनिवार से लाइव टीचिंग शुरू की थी।
लाइव टीचिंग के पहले दिन दलाईलामा ने दुनिया से संकट की इस घड़ी में एकजुटता का आह्वान किया था। लाइव टीचिंग के दूसरे दिन दलाईलामा ने कहा कि कोरोना महामारी मानव की ओर से इजाद की गई समस्या है।
इस समस्या का समाधान केवल मानव ही कर सकता है। दलाईलामा की लाइव टीचिंग को उनके दुनिया भर में फैले अनुयायियों ने देखा। उन्होंने कहा कि लोगों को आशा नहीं खोनी चाहिए।
धार्मिक दृष्टि से सिर्फ प्रार्थनाएं ही इस वक्त पर्याप्त नहीं हैं। कोरोना महामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारत ने भी लॉकडाउन के साथ इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े प्रयास किए हैं।
दलाईलामा कमरे में अकेले कैमरे के सामने थे। कमरे में एक भी अनुयायी नहीं था। दलाईलामा ने करुणा और मानवता का पाठ पढ़ाया।
उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स विशेषकर डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें इस मुश्किल घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में लगे हैं। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद कहा।