कर्मचारियों के हक में आए सिंघा बोले, 6ठे वेतनमान को एक समान किया जाए लागू

6ठे वेतनमान को लेकर सीपीएम विधायक राकेश सिंघा कर्मचारियों के हक में खड़े हो गए हैं और सरकार पर कर्मचारियों को बांटने के आरोप लगाए हैं।सिंघा ने कहा है कि सरकार ने वेतनमान को एक समान लागू नहीं किया है।

कर्मचारियों के हक में आए सिंघा बोले, 6ठे वेतनमान को एक समान किया जाए लागू
यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला  13-01-2022
 
6ठे वेतनमान को लेकर सीपीएम विधायक राकेश सिंघा कर्मचारियों के हक में खड़े हो गए हैं और सरकार पर कर्मचारियों को बांटने के आरोप लगाए हैं।सिंघा ने कहा है कि सरकार ने वेतनमान को एक समान लागू नहीं किया है।
 
सरकार ने दो कैटेगिरी बनाकर निचले दबके के कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है।जबकि निचले तबके के कर्मचारी ही हिमाचल प्रदेश की रीढ़ है।
 
सरकार ने पहले ही पंजाब के समान वेतनमान लागू नहीं किया है। सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि सरकार ने 4-9-14 का फॉर्मूला खत्म करके कर्मचारियों से अन्याय किया है।
 
प्रदेश ने पंजाब की तर्ज पर 6ठे वेतनमान लागू किया है लेकिन इसमें केवल दो ही विकल्प कर्मचारियों को दिए हैं जबकि 2015 के बाद 15 प्रतिशत हाइक का विकल्प भी कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए था लेकिन प्रदेश सरकार ने नहीं दिया।कर्मचारियों को फिर से एकजुट होकर इसके लिए आंदोलन करना होगा तभी 6ठे वेतनमान का पूरा फायदा मिलेगा।