कार्रवाई : अवैध खनन करते छह ट्रैक्टर सीज , वसूला 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला 

उपमंडल पांवटा साहिब के मानपुर में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह ट्रेक्टर को सीज कर 90 हजार रुपए का जुर्माना किया है

कार्रवाई : अवैध खनन करते छह ट्रैक्टर सीज , वसूला 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला 

 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  30-04-2022

 

उपमंडल पांवटा साहिब के मानपुर में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह ट्रेक्टर को सीज कर 90 हजार रुपए का जुर्माना किया है। विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की मानपुर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है। 

 

जिसके बाद पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने रेंज अधिकारी सुप्रभात के नेतृत्व में वन खंड अधिकारी पांवटा साहिब सुमन्त ,वनखंड अधिकारी छछेती इंदर ठाकुर , वनखंड अधिकारी गोरखपुर हरि सिंह , वनरक्षक वीरेन्द्र , विजय , दीपराम , प्रवीण ,  रतन , कमलेंदर व मुद्दसिर आदि की टीम गठित की। वन विभाग गठित टीम ने मानपुर नदी में छापेमारी की छापामारी के दौरान नदी में कुछ ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे।

 

 वन विभाग की टीम को देखकर कुछ ट्रैक्टर चालक मौके से भाग खड़े हुए तथा छह ट्रैक्टर को मौके पर की पकड़कर सीज किया गया  साथ ही ट्रैक्टर के चालान कर 90 हजार रुपए जुर्माना किया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया।

 

 उधर पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह ट्रैक्टर को सीज कर 90 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। वन विभाग इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।