कुल्लू के मेलों में देव संस्कृति और आस्था के होते हैं दर्शन : गोविंद ठाकुर

कुल्लू के मेलों में देव संस्कृति और आस्था के होते हैं दर्शन : गोविंद ठाकुर

तीन दिवसीय खखनाल-चमोली मेला सम्पन्न

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 24-03-2022

शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक होते हैं इन के आयोजन से जहां पर पर प्रेम भाईचारे व एकता की भावना सुदृढ़ होती हैए वही हमारा भरपूर मनोरंजन भी होता है वह आज खखनाल में आयोजित चिचोली मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि मेले व  त्यौहार  हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान है लोग स्थानीय परिधानों वेशभूषा में सजधज कर मेले में आते हैं एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए खुशियां बांटते हैं तथा तरह.तरह की वस्तु में सस्ते दामों पर खरीद कर ले जाते हैं इस प्रकार मेले व  त्यौहार  हमारी घरेलू प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। 

मेले व त्यौहारों को संस्कृति के साथ.साथ धार्मिक आस्था से भी संबंध है देवी देवताओं में आस्था व श्रद्धा को बनाए रखने व क्षेत्र में सुख शांति व खुशहाली के लिए भी मेले व त्यौहारों  का आयोजन किया जाता है इन मेलों में बच्चे बूढ़े नौजवान बुजुर्ग स्थानीय परिधानों में सज धज कर मेले का लुत्फ उठाते हैं एक दूसरे को गले लगाकर अपनी प्रसंता का इजहार करते हैं। 

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान हुकम राम को प्रधान प्रदीप शर्मा भाजपा के बूथ अध्यक्ष त्रिलोकचंद भाजपा जिला सचिव सुनील कारवां ग्राम कमेटी अध्यक्ष रोशनलाल शर्मा कार्तिक युवक मंडल के प्रधान अमन सचिव विक्रम महिला मंडल की प्रधान रेवती देवी सचिव अंजू शर्मा के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे। 

स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान हुकम राम में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत गोजरा में अब तक हुए विकास के लिए शिक्षा मंत्री को श्रेय दिया उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए 15  लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी। 

जिसमें से अब तक 900000 की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है तथा शेष 600000 की राशि भी ग्राम पंचायत में विकास कार्य पर खर्च की जा रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का ग्राम पंचायत गोजरा में पटवार सर्कल सुकृत करने तथा पशु औषधालय भवन के लिए आभार व्यक्त किया।