यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 19-06-2023
लैंगिक समानता सुव्यवस्थित और स्वस्थ समाज की वह नींव है जिस पर विकास की इमारत खड़ी होती है। लैंगिक समानता सुशिक्षित मानव समाज और सुदृढ़ प्रजातंत्र की जीवन रेखा है। लैंगिक समानता का अर्थ है समाज में लिंग भेद के बिना समान अधिकारों, दायित्वों और अवसरों की व्यवस्था। लैंगिक समानता न केवल एक मौलिक मानवाधिकार है अपितु आर्थिक विकास की आधारशिला भी है।
उक्त विचार सीडीपीओ सुजानपुर कुलदीप सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत बनाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित क्षमता निर्माण एवं संवेदीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पुरुष प्रधान व्यवस्था के कारण लैंगिक असमानता, महिलाओं के प्रति सम्मान में कमी तथा उनके मनोभावों को महत्व न देने की प्रवृति हमारे समाज में गहराई से स्थापित हो चुकी है।
अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं यथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को इस नकारात्मक व्यवस्था को जड़ से समाप्त करने के लिए समन्वित एवं संगठित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक व्यवहार परिवर्तन द्वारा स्वयं एवं विपरीत लिंग के प्रति हमारी परंपरागत सोच में परिवर्तन लाने तथा सबके प्रति समानानुभूती स्थापित करने के लिए समाज को सकारात्मक एवं रचनात्मक भूमिका निभानी होगी।
अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता इसमें नेतृत्वकारी भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर प्रतिभागियों को महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं और अधिनियमों की भी विस्तृत जानकारी दी गई।