किसान कानून की तरह बिना सोचे समझे अग्निपथ योजना शुरू कर रही केंद्र सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल देखने के लिए मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी युवा सड़कों पर उतरकर योजना का विरोध करते नजर आ रहे हैं

किसान कानून की तरह बिना सोचे समझे अग्निपथ योजना शुरू कर रही केंद्र सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-06-2022

 

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल देखने के लिए मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी युवा सड़कों पर उतरकर योजना का विरोध करते नजर आ रहे हैं। हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है।

 

 जहां युवा अपने रोजगार के साथ देश की सेवा का सपना पूरा करने को लेकर मेहनत कर रहे थे। वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से सभी युवाओं में निराशा और रोष पैदा हो गया है। नेता प्रतिपक्ष ने अग्निपथ योजना की तुलना किसान सुधार कानून से की। उन्होंने कहा कि सरकार को किसान आंदोलन की तरह झुककर योजना को वापस लेना होगा। 

 

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लकीर का फकीर बताया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र से जो भी करती है, प्रदेश सरकार बिना कुछ सोचे समझे उसकी प्रशंसा करने में जुट जाती है।  किसान कानूनों की भी मुख्यमंत्री इसी तरह तारीफ किया करते थे, लेकिन सरकार को अंतत: किसानों के सामने झुक कर काले कानूनों को वापस लेना पड़ा। 

 

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार भी विकास कार्य और युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब सरकार आखिरी छह महीनों में लोकलुभावन फैसले कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार आखिरी छह महीनों में जो भी फैसले ले रही है, कांग्रेस सरकार आने पर सभी फैसलों की गहनता से जांच करवाई जाएगी। 

 

उन्होंने मुख़्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयराम सरकार को इतिहास में नोकरी बेचनी वाली सरकार के नाम से जाना जाएगा क्योंकि वर्तमान सरकार ने केवल चोर दरवाजे से नोकरियों दी है।