किसान क्रेडिट कार्ड का सभी किसानों को मिले लाभ : उपायुक्त 

किसान क्रेडिट कार्ड का सभी किसानों को मिले लाभ : उपायुक्त 

यंगवार्ता न्यूज़ -  चंबा  20-05-2021

सभी किसान एटीएम मशीन से भी सस्ती व्याज दर से लोन ले सकते है  ऋण की अधिकतम सीमा किसान द्वारा लगायी जाने वाली फसलों पर निर्भर करती है और यदि लोन की सीमा 1 लाख 60 हजार रूपये से  कम है तो  किसान को अपनी जमीन भी बैंक के नाम रेहन नहीं करनी पड़ेगी। 

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त  चम्बा डी सी राणा ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड सभी किसानों की उन्नति के लिए वरदान सावित हो सकता है I उन्होंने वताया कि  यदि निश्चित समयावधि में लोन बापिस कर दें तो बहुत ही काम व्याज दर पर यह ऋण उपलब्ध होता है। 

किसान क्रेडिट कार्ड किसी भी बैंक में जा कर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए किसान  प्रार्थना पत्र,  दो पासपोर्ट फोटोग्राफ, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पैन कार्ड की प्रतिलिपि, विजली का बिल या टेलीफोन के बिल की प्रतिलिपि, और जमीन के जमाबंदी, ततीमा बैंक में जमा करवाएं I

उपायुक्त ने बताया की किसानों की सुविधा के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का प्रार्थना पत्र कृषि विभाग के कृषि विक्रय केन्द्रो पर किसानों के लिए निशुल्क उपलब्ध है सभी किसान यह प्रार्थना पत्र भर कर अपने नजदीकी बैंक में जमा करबायें  और शीघ्र  इस योजना का लाभ उठाएं I 

जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिया है उन किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए बैंक में कोई भी अतिरिक्त प्रार्थना पत्र नहीं देना होगा। 
 उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं से भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभों के सम्बन्ध में जागरूक करने का आह्वान करतेेेे हुए कहा  कि  पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि यह  सुनिश्चित करें कि  अपनेे  क्षेत्रों  में हर किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो औऱ हर किसान इस योजना का लाभ उठा सके I

हर किसान को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाना उनका लक्ष्य है इसलिए यदि बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या आये तो किसान कृषि विभाग के किसी भी कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते है या उप निदेशक कृषि के कार्यालय में संपर्क करें I