ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में तेजी लाने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में तेजी लाने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   28-06-2020

मंडी जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने उन्हें विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। विभिन्न लम्बित कार्यों का ब्यौरा लिया।

उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में गरीबों मजदूरों के लिए मनरेगा योजना काफी मददगार रही है। अभी 24 हजार विकास कार्य मनरेगा में चल रहे हैं। अधिकारी संबंधित क्षेत्र में स्वरोजगार गतिविधियों को बढ़ावा देना सुनिश्चित करें।

डीसी ने अधिकारियों को इन कार्यों की जियो टैगिंग के शेष काम को जल्द पूरा करने को कहा ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो। जिला में पीएम आवास योजना में सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना 2011 को आधार मानते हुए दिए जाने वाले सभी लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं।

अब जिले में सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना 2011 के डैटा के आधार पर पीएम आवास योजना के तहत पात्र कोई भी व्यक्ति आवास के बिना नहीं है।  

वर्तमान वित्त वर्ष में उक्त डैटा के आधार पर 154 मकानों का लक्ष्य जिला को मिला था। लेकिन जिला में केवल 112 लोग लाभ लेने से शेष थे।

उन्हें इस साल गृह निर्माण के लिए धनराशि दी जा चुकी है। वहीं मुख्यमन्त्री आवास मरम्मत योजना के तहत 187 लाभार्थियों को सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके तहत प्रति मकान 35 हजार प्रदान किया जाता है। 

इस मौके पर डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह, जिला योजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।