डीएसपी की अगुवाई मे चंद घंटो मे आरोपी गिरफ्तार
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 19-09-2021
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है , आलम यह है की अब चोरो ने कोविड केयर सेंटर में सेंध लगाई है। पांवटा साहिब के रामपुर घाट में कोविड की दूसरी लहर के दौरान सीडीपीओ भवन मे बनाये गये कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में रखे लाखों रुपये के स्वास्थ्य और अन्य उपकरणों को भवन से उड़ा लिया गया।
कुछ समय से बंद पड़े इस सेंटर में चोरी की किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई और चोर लाखों रुपये का यह सामान अपने घर में भी शिफ्ट कर गया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़कर घर से लगभग सारा सामान बरामद कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि एसडीएम कार्यालय के कानूनगो दीपक कुमार, डाॅ हिमांशु कौशिक एमओ राजपूर और सीडीपीओ पांवटा साहिब रूपेश तोमर ने लिखित शिकायत दी जिसमे कहा गया है कि रामपुरघाट में सीडीपीओ कार्यालय में वर्ष 2020 में कोविड़ -19 महामारी की रोकथाम के लिए आइसोलेशन सेंटर के रूप में खोला गया था।
पिछले कल स्वास्थ्य विभाग के डा. आशुतोष , डॉ. हिमांशु व शशी कुमार उक्त भवन में स्थापित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेने के लिए गए थे, क्योंकि कोविड केयर सेंटर अब बंद था। परन्तु जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भवन के अन्दर जाने के लिए फ्रंट गेट का ताला खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था।
जिसके बाद वे भवन के पीछे गए जहाँ दरवाजा का कुण्डा टुटा हुआ मिला व दरवाजा खुला मिला। जिसके बाद अंदर जाकर देखा तो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर वहाँ से चोरी होना पाया गया।
उसके बाद पूरी इमारत को देखने के बाद पाया गया कि वहाँ से और भी सामान चोरी हुआ है। इसके बाद उन्होंने एसडीएम कार्यालय के कानूनगो , सीडीपीओ और बीएमओ राजपुरा को वहाँ से सामान चोरी होने की सूचना दी। जिसके बाद सभी तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी ने सामान चेक करने पर पाया कि भवन से 47 पंखे , 08 एसी , आठ एग्जॉस्ट फैन , 2 गीजर , 28 नलके, 01 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन , 04 हैलोजन लाइट तथा 2 वाटर कूलर चोरी पाए गए।
चोरी हुए उपरोक्त सामान की कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने खबरी अलर्ट किये और पता चला कि इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर का हाथ हो सकता है।
सूचना पर पुलिस ने तीन टीमें बनाई जिसमे एक टीम का नेतृत्व खुद डीएसपी बीर बहादुर ने किया जबकि अन्य दो टीमों की कमान थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक कुमार और अतिरिक्त थाना प्रभारी पुरूवाला प्रताप सिंह के पास रही।
पुलिस ने बरोटीवाला (शिवपूर) के ही निवासी महेन्द्र सैनी के घर पर रेड़ की तो अधिकतर सामान वहीं से बरामद हो गया। आरोपी ने पैक कर सामान संदूको मे छिपाया हुआ था।
पूरी रात कार्रवाई के बाद आरोपी को करीब सवा एक बजे गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी चोरी का आदी है तथा पहले भी इसके खिलाफ 9 मामले दर्ज हो चुके है।
आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान रेड़ के लिए जो टीमें बनाई गई थी उसमे टीम ए मे खुद डीएसपी बीर बहादुर सहित कांस्टेबल अरुण कुमार, इरफान कादरी, विक्रमजीत, एचएचसी राजेन्द्र और एलसी किरण शामिल रही।
टीम बी में एसआई पुरूवाला प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल बाबू राम, सत्य प्रकाश, सुरेन्द्र, कांस्टेबल अजय और लेडी कांस्टेबल सुनीता शामिल थी। वहीं तीसरी टीम में थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान सहित हेड कांस्टेबल केएस भंडारी, कांस्टेबल विक्की शर्मा व होमगार्ड के जवान शामिल रहे।
पुलिस ने इस बड़े मामले का पटाक्षेप कर आरोपी को शिकायत के चंद घंटों में ही सामान के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।