घर से बाहर निकले तो 14 दिन का क्वारंटाइन तय : डा. आरके परुथी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-March-2020
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह बेवजह घर से बाहर न निकले। जो लोग निकल रहे हैं उनके लिए 14 दिन की सजा होनी तय है। उन्हें बकायदा सजा के तौर पर क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
इसको लेकर मेडिकल टीम व पुलिस कर्मी इस दौरान आपकी सेवा करेंगे। यह बात रविवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में डीसी सिरमौर डा. आरके परुथी और एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कही।
सयुंक्त पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि अगर आपको सजा से बचना है तो घर पर रहिए। इस दौरान उक्त व्यक्ति को वोटों के दौरान उंगली में लगने वाली स्याही की तरह स्याही लगाई जाएगी। इसके बाद उसे 14दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
सजा पूरी होने के बाद भी उस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। डीसी ने कहा कि इसके लिए कालाअंब में करीब 400 लोगों के लिए क्वारंटाइन बनाए गए हैं। इसके अलावा पांवटा सािहब में लगभग हजारों की संख्या क्वारंटाइन के लिए बनाई गई है।
क्वाइंटाइन के लिए मंदिर व गुरूद्वारा के अलावा अन्य जगहों को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखिए । उन्होंने कहा कि जरुरी एमरजेंसी हो तो ही घार से बाहर निकलिए। यह आपके परिवार व देशहिट के बेहद ही जरूरी है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोगोें को पका हुआ खाना देने की बजाय प्रशासन को राशन उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग विदेशों से आएं हैं , वह आपना चेकअप जरूर कराएं। जिला प्रशासन ने कहा कि लोगो को ड्राई राशन देगा जो सात.आठ दिन तक खराब नहीं होगा।
डीसी ने कहा जिला प्रशासन से फूड हैल्पलाइन व मेडिसीन हैल्प् लाइन शुरू की गई है। लोग घर बैठे ही सामान मंगवा सकते हैं। इसके अलावा सामान लाने व ले जाने वाले सभी चालक व उनके हैल्पर का भी स्वास्थ्य जांच जरूरी है।
गाड़ी में केवल यह दो लोग ही बैठे। अगर कोई ओर पाया गया तो गाड़ी को बाउंड कर लिया जाएग। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि लोगों को दोपहर दो बजे से सायं छह बजे तक पुलिस जवानों द्वारा डोर.टू.डोर राशन दिया जाएगा।
जिसके लिए बकायदा हैल्प नंबर भी दिया जा रहा है। दूध व दही के पैकेट देने वाले अपने साथ बाल्टी में पानी रखें तथा उससे साफ कर पैकेट लोगों व दुकानदारों को दे। इस मौके पर एडीसी प्रियंका वर्मा व सीएमओ डा. केके पराशर उपस्थित थे।